मौत का उत्सव

  • 6.5k
  • 1
  • 1.4k

मौत का उत्सवदो दिन से हर न्यूज चैनल पर उमा देवी की चर्चा हो रही है। हर बहस के केन्द्र में उनका नाम है। सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। तीन दिन पहले "अभी तक" चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया था, तब से एक गुमनाम महिला हर न्यूज चैनल की सुर्खियों में है। एक कातिल की माँ उमा देवी छा सी गयी है सुर्खियों में। उनके बेटे अनमोल ने एक शेल्टर होम के संचालक रविकांत दीक्षित की उस वक्त गोली मारकर हत्या