मिखाइल: एक रहस्य - 8 - योजना १

  • 6.1k
  • 2
  • 2.3k

वर्तमान समयउत्तर प्रदेश राजधानी,लखनऊकालिदास मार्ग, रामदास पासवान का घर।"बेटी के ब्याह की शुभकामनाएं" अजित भोंसले ने उत्तर प्रदेश के एम.एल.ए रामदास पासवान को गिफ्ट थमाते हुवे कहा। "आइये, आइये अजित साहब। आप का ही इंतेज़ार था, आइये आपको किसीसे मिलवाना है" रामदास ने अजित के कंधे पर हाथ रखते हुवे कहा और अजित ने मुस्कुराहट से उसका जवाब दिया।"भागवान, तुम ज़रा संभालना हम अभी हमारे अतिथि को किसीसे मिलवाकर आते है" रामदास ने अपनी बीवी को अपने जाने की खबर देते हुवे कहा जिस पर रामदास की पत्नी ने हामी भर दी।"अजित साहब, इनसे मिलिये, यह है लखनऊ के जाने माने