अंतिम डगर

  • 7.4k
  • 1.7k

अंतिम डगर मुश्केली सभी को होती है पर हस्ते मुश्कुराते इससे लड़ने की हिम्मत सबके पास नहीं होती. कुछ लोग हार मान लेते है और खुद को अकेला और कमजोर समज के जीवन छोड़नेकी कोशिश करने लगते है.ओये क्या हुआ ? क्यों चेहरा उतर गया है? चल तैयार हो जा और खाने के लिए बेठ जा.मैंने मम्मी की बातो को टालते हुए मेरे रूम की और आगे बढ़ने लगा.बिस्तर पर बेग फेंकने के बाद सर पकड़ के बेठ गया.मेरे दिमागमे सब वापिस वो आवाज घूमने लगी."useless fellow, मुझे खुद को नहीं मालूम मैंने इसको नौकरी क्यों दी? एक काम ठीक से