मोरपंख

  • 9.9k
  • 1.7k

रींकु हंमेशा गार्डन में पढने के आती। रींकु को पढने का बहुत शोख साथमे यू कुदरत के सानिध्य में बैठकर पढना, लिखना, खेलना वो भी उसे पसंद आ गया। जब भी वो गार्डन में पढने पेडके नीचे बैठी हो उस समय पर वो जहाँ पढने बैठती वही पेड पर मोर आता, आकर एक टहुकार टैहुक.... करके एक मोरपंख खेरता जो सीधे रींकु के पुस्तक पर आ के गिरता। रींकु को मोरपंख भी बहुत पसंदीदा हो गए थे। शुरुआत में जब वो पहली बार गार्डन में पढने को पहुँची तब तो पूरा गार्डन सूखा-सूखा था इसलिए उसने वहाँ