कशिश - 16

(15)
  • 5.4k
  • 4
  • 2.1k

कशिश सीमा असीम (16) अरे क्या हुआ पारुल ? क्या सोच कर मुस्करा रही है ! कुछ नहीं बस यूं ही ! उसके गाल एकदम से लाल हो उठे और दिल इतनी तेजी से धड़कने लगा मानों अभी सीने से कूद कर बाहर निकल आएगा ! कार अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी, गाना बज रहा था ये रास्ते हैं प्यार के ! आगे की सीट पर बैठा हुआ वो लड़का कानों मे हेडफोन लगाये अपनी ही मस्ती में सिर हिलाते हुए मस्त था ! राघव को पता नहीं क्या हुआ कि उसने पारुल का हाथ अपने हाथ में लेकर