कशिश - 11

(15)
  • 6.1k
  • 2
  • 2.3k

कशिश सीमा असीम (11) प्लेन अब बादलो के नीचे आ गया था ! अब वो कलकत्ता शहर के ऊपर उड़ रहा था जहां से उसे फ्लाइट बदलनी थी क्योंकि डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिली थी ! यहाँ से घर किसी छोटे खिलौने की मानिंद नजर आ रहे थे ! देख पारुल यहाँ हर घर के पास मे पोखर है ! पोखर ? पोखर मतलब छोटा सा तालाब ! अच्छा वो क्यों ? वो इसलिए क्योंकि यह लोग इसमे मछली पालते हैं, जैसे हम लोग अपने घर के बाहर किचिन गार्डन बनाते हैं न ! ताजी सब्जियाँ उगाने के लिए ठीक वैसे