ए मौसम की बारिश - ९

  • 5.5k
  • 1
  • 2k

एकदिन कॉलेज में मेने तुम्हे मुख्याजी की बेटी नंदनी के साथ देखा। उस पल मुजे लगा की आख़िर नंदनी ने अपनी कातिल अदाओ से तुम्हे अपना बना ही लिया। उसीकी वजह से तुमने मेरे प्यार को ठुकराया। लेकिन में इस बात से बिल्कुल अनजान थी की तुम ओर नंदनी एकदूसरे से बहुत प्यार करते हो। मुजे नंदनी पर इतना गुस्सा आया की उसी पल मे नंदनी के घर जा पहोंची। उसे धमकाते हुवे मेने कहा 'नंदनी आज के बाद मेरे देव से दूर रहना वरना..' नंदनी ने मुस्कुराते हुवे कहा 'मेरा देव.. देव तुम्हारा