ए मौसम की बारिश - ४

(18)
  • 8.6k
  • 1
  • 2.8k

मेरी बात सुनकर वो वहाँ से रोते हुवे चली गई। उसके गए आज एक साल हो गया। आज तक में उसे भुला नही पाया। रात को बहार हल्की हल्की बारिश हो रही थी। में बालकनी में बैठकर लेपटॉप पर अपनी नई नावेल लिख रहा था की तभी मम्मी आई। 'अरे जय बेटा..' मेने उसकी ओर देखा उसके हाथ में एक फोटो थी। लेपटॉप बंध कर के मेने उससे सामने वाली ख़ुर्शी पर बैठने को कहा। मम्मी मेरे सामने बैठी ओर मुस्कुराते हुवे मुझसे कहा। 'आज शाम को मंदिर गई थी। वही वो