स्टॉकर - 37

(20)
  • 8.1k
  • 2.6k

स्टॉकर (37)रॉबिन का प्लान था कि किसी तरह मेघना को शीशे में उतार कर वह उसे पहले की तरह अपना दीवाना बना ले। ताकि उसके माध्यम से शिव की दौलत पर कब्ज़ा कर सके। मेघना अब अंकित से भी ऊब चुकी थी। जब रॉबिन ने फिर से उसकी तरफ फंदा फेंकना शुरू किया तो मेघना रॉबिन के करीब आ गई। दोनों शिव के जगदंबापुर वाले फार्म हाउस में मिलते थे। यहीं पर एक मुलाकात के दौरान रॉबिन ने मेघना से