राय साहब की चौथी बेटी - 11

(14)
  • 9.9k
  • 4.3k

राय साहब की चौथी बेटी प्रबोध कुमार गोविल 11 राय साहब गुलाब राय ने बचपन से ही बच्चों को एक बात की तालीम बहुत असरदार तरीके से दी थी। वो कहते थे कि हमारे पास ज्ञान, पैसा, संपत्ति, संबंध, भावना चाहे जितने भी हों, इनका उपयोग करने की एक बुनियादी शर्त है- सेहत। ये सभी चीजें हमारे काम की तभी तक रहेंगी जब तक हम स्वस्थ हैं। हम कितने भी ज्ञानी हों, यदि घर में बैठे हर समय खांसते रहेंगे तो हमारी कोई नहीं सुनेगा। हमारा पैसा रखा रहेगा अगर डॉक्टर ने हमारे रोग के चलते हमारा मीठा, तीखा, चटपटा