गलती तो ये थी कि तुमसे दिल लगाया था....।

  • 11.3k
  • 1
  • 2.2k

सोच रहा था कि, दिल लगाकर कोई गलती तो नहीं की मैने,मगर गलती तो ये थी, कि मैंने तुमसे दिल लगाया था।।??दिल तो मैने दिल से ही लगाया था, पर तुम्हारा दिल उसे समझ नहीं पाया था।पर, तुम्हें क्या पता? कि तुम्हारी उस "न" ने इस दिल को कितना तड़पाया था।।??फिर भी - उस दर्द को मैनें सामने जाहिर नहीं किया, उसे दिल में ही दबाया था।और जहां तक मुझे याद है कि, उसने "न" का कारण अपना carrior बताया था।।??उसकी इस वजह को जैसे ही सुना, तभी मेरे दिल में एक हसीन ख्याल आया था।सोचा कि - हम क्या