लेजेण्ड आफ बटालिक

  • 5.6k
  • 3
  • 2.9k

रोम जिसे सात पहाड़ियो का देश भी कहा जाता है जिसकी पत्थरो पर आज भी तलवारों के निशान मौजूद है और उस घटना का जिक्र बार बार करते है जिसे हम भूलना भी चाहे तो इतिहास हमे भूलने नहीं देता । यहाँ के किले के अंदर से आज भी राजनीति और षडयंत्र बदबू आती है। किले के शाही कमरे अपने ही रेशतेदारों के खून से रंगे हुए और यहाँ की वीरान घाटियो मे आज भी युद्ध के शोर सुनायी देती है। इस पर आधारित है लेजेण्ड आफ बटालिक सन 705 ई0- रोम देश पर हुड नाम का एक शक्तिशाली