सत्य की खोज़ में महात्मा गांधी

  • 15.9k
  • 2.7k

गांधी जी के जन्म दिवस पर स्वर्ग में टी - पार्टी चल रही थी । गांधी जी एक ओर स्वयं निर्मित चटाई पर बैठे सूत कात रहे थे । उनके दायीं ओर , गरम दल व बायीं ओर नरम दल के चुनिंदा नेता बैठे हैं । बधाई देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की कतार लगी है । बापू को गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देते हुये एक पवित्र नेता ने कहा - बापू जी , बधाई हो । आज आप पूरे 151 साल के हो गये । हम सब आपकी सत्यता, ईमानदारी , अहिंसा , सदाचार के कायल हैं ।