भूत बंगला.... - भाग ७

(23)
  • 8k
  • 1
  • 2.2k

आगे भाग ६ में हमने आत्मा का वो रूप देखा जैसा हमने कभी भी सोचा नहीं, आत्मा को आजतक हम बूरी बला ही मानते हैं मगर यहा भैरुनाथ की आत्मा का प्राची और चेतन के साथ वाकई अच्छा है आखिर में भैरुनाथ की आत्मा प्राची के जरिए कहती है कि आपको वही बंगले में रहना पड़ेगा... अब आगे क्या हो सकता है थोडा सोच लीजिए और ये कहानी पढिए.... भैरुनाथ की आत्मा कहती है, "अरे भाई तुम चिंता मत करो, यह तो थोडी देर में पहले थी वैसी ही हो जाएगी, मैं परेशान भी