दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें - 26

  • 5.7k
  • 2.1k

दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें (लघु कथा-संग्रह ) 26-लिखती क्यों हूँ ? ऋचा के भाई -भाभी के बीच बहुत सी समस्याएँ चल रही थीं | पिता के जाते ही उसकी माँ का जीवन अस्त-व्यस्त हो उठा | माँ की दशा ऋचा से सही नहीं जाती थी | पिता के घर के थोड़ी दूरी पर ही ऋचा का घर था | काफ़ी दिन तक तो वह माँ की केयर करती रही किन्तु फिर उसके अपने घर का काम-काज सफ़र करने लगा |वह माँ को लेकर आ गई | ऋचा के पति बहुत आदर करते थे माँ का !उनके माता-पिता को गए हुए कई वर्ष हो चुके थे |उन्हें