चिंटु - 30

(21)
  • 8.7k
  • 1
  • 2k

इवान मोहन से रास्ते में पूछता है- मुझे क्यों बुलाया तुम्हारे सरदार ने? मोहन कोई जवाब नहीं देता। वह उसे सरदार के पास छोड़कर चिंटु और सुमति पर नज़र रखने चला जाता है। गिरोह के बाकी सदस्य बारिश के कारण अपनी अपनी जगह पर आराम कर रहे है। सुमति के पूछने पर मोहन कुछ पता न होने का बहाना बनाकर उन के पास बैठ अपनी चिलम जलाने लगता है। इस तरफ बेला और इवान दिग्विजय के सामने खड़े थे। दिग्विजय का कड़क चेहरा देख इवान की फटी हुई है। वह इंतजार कर रहा है ये कुछ बोले तो मै अपनी