वो लडकी - भगवान ने बेटी नहीं मां दी है तुझे - 1

  • 8.4k
  • 3
  • 2.4k

एक गांव में अपनी मां के साथ एक लड़की रहती थी, लड़की का पिता एक बार काम की तलाश में कई वर्ष पूर्व शहर गया, और फिर वापस लौट कर ना आया, लड़की अपनी मां के साथ रहती, लड़की हमेशा और हमेशा बच्चों के साथ खेलती| उसकी मां ने उसे पढ़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका पढ़ने लिखने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है, इसलिए पढ़ने लिखने में तो बहुत ही कमजोर थी, स्कूल में उसकी खूब डांट पड़ती और पिटाई भी होती थी, इसलिए लडकी स्कूल भी कम ही जाती थी| अक्सर खेलते रहने की वजह से