सुरक्षा या बेड़ियां

  • 5k
  • 1
  • 1.4k

“ यह कैसे कपड़े पहन कर जा रही है सुरेखा ? ” “ माँ मैं यह कपड़े अपनी मर्जी से पहन कर नहीं जा रही, मैं तो हर दिन की तरह आज भी सलवार सूट ही पहनती लेकिन आज कॉलेज में हो रहे कैम्प का ड्रेस कोड ही यह पीली टीशर्ट है। ” सुरेखा ने अपनी माँ से कहा। “ बेटा ऐसे कपड़े पहनना एक संस्कारी लड़की को शोभा नहीं देता ” सुरेखा की माँ ने कहा। “ माँ आज इस कैम्प में परफोर्मेंस के आधार पर ही सालाना नंबर दिए जाएंगे, और ड्रेस कोड फॉलो न करने पर हो