हाथों में अपने गुलाल रखना

  • 10.4k
  • 2
  • 2.5k

वाट्सएप पर मैसैस आते ही प्रियम के चेहरे पर बारिश की पहली बूँद जैसी मुस्कान आ गयी थी ....प्रिया का मैसेस था ..." हम आयेगें इन्तजार करना हाथों में अपने गुलाल रखना "प्रियम ने भी मुस्कुरा कर जल्दी से रिप्लाई किया ..।" अरे आप आये तो पहले जल्दी से हमारी शरीकेहयात जी ....हम यहाँ पलके बिछायें आपका इन्तजार कर रहें है ।"" एक तो यह आपका नेटवर्क ...फोन पर बात हीं नहीं हो रही है । पता है हमें की ट्रेन दो घन्टे लेट है पर हम अभी से स्टेशन आ गये है ,जानता हूँ मैं आप मुझे पागल कहेगीं ,,पर