मौत का साया

  • 7.4k
  • 1
  • 1.9k

इस कहानी की शुरुआत अमेरिका के सेना हैडक्वार्टर से हुई , जहां पर सेना की रेसक्यू टीम (बचाव दल ) के एक खास दस्ते को हैलीकाप्टर की मदद से अजीब ढंग से गायब हो चुके पुरातत्व - वैज्ञानिको को खोज निकालने के लिए अफगानिस्तान से करीब 870 किलोमीटर दूर छोटे से शहर मकरना मे भेजा गया । दोपहर का समय -12:30 मकराना के नगर से 150 किलोमीटर दूर तपती रेगिस्तान मे सारे जवान को वहाँ पर छोड़कर हैलीकाप्टर वापस लौट गया । अभी कुछ दूर चले ही थे कि रेगिस्तान के मैदान मे मजदूरो की बिखरी पड़ी सात लाशे दिखायी