लव कन्सल्टैन्ट सोनम

(16)
  • 9.5k
  • 2
  • 3.5k

"हाँ गलती हो गई तुमसे शादी कर के, बताओ अब क्या करूँ?" सोनम झल्लाहट में कुछ ज्यादा ही बोल गई आज । वैसे तो वरुण और सोनम के बीच लड़ाइयां आम सी हो चुकीं थीं पर किसी ने कभी सीमा नहीं लांघी थी । "तुम तलाक दे दो मुझे ।" वरुण बिना किसी झिझक के इतना ही बोला और ऑफिस के लिए निकल गया । सोनम आंगन में अपने एक साल के बेटे बॉबी की पॉटी से सने हाथ लिए वहीँ बैठी रह गई । बच्चा ज़मीन पर पड़े पानी को हाथ से समेटने की कोशिश में लगा था और