चिंटु - 29

(11)
  • 9.3k
  • 2.2k

कुछ देर बाद बाकी सब अपने अपने टेंट में चले जाते है। इवान चिंटु को सोच में पड़ा देख उससे कहता है- अब क्या सोच ने लगा मेरे प्यार को छीन कर? चिंटु गुस्से में उसे कहता है- मैंने तेरा प्यार नहीं छीन बे। जाकर कह अपने होनेवाले ससुर से तु उस बेला को प्यार करता है, मै नहीं। इस बात से मानो इवान के दिमाग की बत्ती जल गई। वो कहता है- हां यार! ये सही कहां तूने। मै डायरेक्ट उसके बाप से ही बात करूंगा। चिंटु- हां, तो कल ही बोलना था ना। अभी क्यों बक रहा है?