जिमी, मिकी और नाइट की कहानी

  • 6.1k
  • 1
  • 1.3k

जिमी, मिकी और नाइट की कहानी नीरजा द्विवेदी बच्चों अब मैं सन 1964 की अपने पालतू कुत्तों की कहानी सुनाती हूं. उस समय मेरे पापा आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे और मेरी शादी नहीं हुई थी. उस समय हमारे पास जिमी और मिकी नामक दो कुत्ते पले थे. जिमी की ऊंचाई मुश्किल से सात या आठ इंच और लम्बाई एक फुट थी. एकदम काला रंग था. उसका मुंह चौकोर आकार का था और बहुत बदसूरत था. उसकी दाढ़ी में बकरों जैसे छितराये हुए बाल थे. उसके पिछले पैर टेढ़े-मेढ़े थे, खड़े होने पर व्हिस्की के गिलास की आकृति के