दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें - 21

  • 5.4k
  • 2k

दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें (लघु कथा-संग्रह ) 21-इत्तफ़ाकन आरती के जीवन में ऐसे बहुत से रिश्ते बने जो इत्तिफ़ाक़न बने लेकिन ताउम्र उनसे वैसी ही मुहब्बत, स्नेह व ट्यूनिंग बनी रही |इनमें से ही एक जापानी लड़का शीनोदा भी है -तकाशी शिनोदा ! यह अंतर्राष्ट्रीय मुहब्बत, विश्वास व स्नेह-बंधन की ऎसी मिसाल है जो चालीसियों बरसों से एक कोमल डोर से बंधी हुई है | उन दिनों आरती पी. एच. डी कर रही थी जब इस लंबे, गोरे लड़के से उसका परिचय हुआ था | अपने पूरे ग्रुप में आरती सबसे बड़ी थी, विवाहिता थी, माँ थी, सो सबके साथ उसका एक