शौर्य गाथाएँ शशि पाधा (13) बलिदान जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित पीर पंचाल की पहाडियों में गुज्जर- बकरवाल जाति के लोग रहते हैं | ये लोग गर्मियों में ऊँचे पहाड़ों पर रह कर अपने माल मवेशी पालते हैं और सर्दियों में अपना पूरा परिवार लेकर मैदानों में आ जाते है | भेड बकरियाँ ही इनकी सोने -चाँदी की निधि होती है | दूध, घी तथा ऊनी वस्त्र बेच कर यह लोग अपना जीवन यापन करते हैं | चूंकि यह लोग जंगलों में, खुले में रहते हैं अत: अपने पशुओं और बच्चों की रक्षा हेतु कुत्ते अवश्य पालते हैं | अपने