राहबाज - 13

  • 3.7k
  • 1
  • 1.2k

मेरी राह्गिरी (13) मेरी खाना-आबादी तेईस की उम्र में मेरी शादी हो रही थी उनीस साल की निम्मी के साथ. हम दोनों ही ज़िंदगी के खेल में पूरे पूरे अनाडी. लेकिन हमारे परिवार अब मैदान में आ गए थे. और यहीं से शुरू हो गयी थीं मेरी मुश्किलें. जिस दिन मेरे मम्मी-पापा की मुलाक़ात निम्मी के मम्मी-पापा से हुयी उसी दिन से एक शीत युद्ध मेरे घर में शुरू हो गया था. हालाँकि उनसे मिल कर मेरा भी एक तरह से मोह-भंग हुआ तो था. लेकिन मेरे परिवार में यह परिवार एक अच्छी-खासी चिंता का विषय बन गया था. निम्मी