समर्पण

  • 6k
  • 1
  • 2.4k

सुबह -सुबह चाय की चुस्कियों के बीच राहुल ने पत्नी सोना से अचानक पूछा – “क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया है?“ यकायक ऐसा अटपटा प्रश्न सुन कर सोना घबरा सी गई कि कहीं उसके मुँह से कुछ निकल तो नहीं गया या …. । इससे पहले वह कुछ बोल पाती, राहुल ने दूसरा प्रश्न दाग दिया- “शादी से पहले लड़के-लड़की के बीच के सम्बंधों के बारे में तुम क्या सोचती हो ?” सोना को काटो तो खून नहीं। फिर भी अपनी घबराहट छुपा कर बोली “तबीयत तो ठीक है न, पागलों की तरह ये क्या अंट-शंट प्रश्न पूछ रहे हो?” सोना