शौर्य गाथाएँ - 10

  • 6.4k
  • 2.1k

शौर्य गाथाएँ शशि पाधा (10) प्रेरक पत्र मेरे जन्म दिवस पर मेरी एक सहेली ने मेरी रुचि का ध्यान रखते हुए तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा रचित कविता संग्रह ‘मेरी इक्यावन कविताएँ’ मुझे भेंट किया श्री बाजपेयी जी के ओजस्वी भाषणों के प्रभाव से कोई भी भारतवासी अछूता नहीं रहा होगा । किन्तु मुझे तब तक यह नहीं पता था कि वे प्रभावशाली वक्त्ता के साथ-साथ उच्चकोटि के संवेदनशील कवि भी हैं । कभी- कभी उनके भाषण में हम पद्य की कुछ रोचक पँक्त्तियाँ सुनते तो थे लेकिन वे सभी विषय के संदर्भ में ही होतीं थीं