अतीत से मुक्त

  • 6.5k
  • 1.3k

"जब तक हम अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे तब तक हमारा वर्तमान भी अतीत बनता जाएगा इसलिए हमे अपने अतीत के बारे मे न सोचकर अपने वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए, जिससे कि हमारा भविष्य अच्छा हो सके।"अतीत वो दलदल है जिसमे में हम एक बार अगर गिर गये तो उसमें से बाहर निकलना हमारे लिए इतना आसान नहीं होता हैं, जब भी हम अपने वर्तमान से रुष्ट होते है तो हम अपने अतीत के दलदल में जा गिरते हैं, और उसमें से हम फ़िर निकल नहीं पाते।आप हमेशा दूसरे व्यक्तियों से ये दिखावा करने में लगे