सजा, एक पुराना गुनाह

(13)
  • 8k
  • 2.1k

" शेखर, मिली मेरी बेटी?" रिचा ने हड़बड़ाते हुए अपने पति से पूछा, जो अभी अभी बाहर से आया है। " कहीं नहीं मिली सब जगह देख लिया।" दुखी होते हुए शेखर ने जवाब दिया। " हाय! मेरी बच्ची कहां होगी, कुछ समझ नहीं आ रहा, आपने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई?" परेशान होते हुए रिचा ने पूछा। " मैंने कमिश्नर से बात की है, अनिशा की फोटो भी उन्हें भेज दी है।" शेखर ने जवाब दिया। शेखर और रिचा एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन और वुमन हैं, पैसों की कोई कमी नहीं है; उनकी इकलौती बेटी अनिशा है, जो