मर्डर मिस्ट्री - 7

  • 15.6k
  • 1
  • 7.9k

मातरे जी कंप्यूटर रूम से भागते हुए समीर के पास आए और कहां की कंप्यूटर कीबोर्ड से इस बार मिसिंग लेटर ‘ S ’ है । समीर को अंदाज़ा हो गया था कि मातरे जी को किस बात का डर हैं फिर भी उसने पूछा “इतना डर क्यू रहे हैं मातरे जी ”? “ सर आप भी तो बोपल में रहते हो आेर आपका नाम भी s से शुरू होता हैं ” मातरे जी ने जवाब में कहां ।सब की आंखों में समीर के लिए फ़िक्र थी पर समीर के होठों पर हल्की फुल्की मुस्कान तैर रही थी और वो सोच रहा