'आवारा नहीं बेसहारा'"उमाशंकर जी! आप सैर करने जाते समय हाथ में छड़ी लेकर नहीं जाते आपका शरीर भारी है, उम्र भी अस्सी के पार हो चली है। शरीर का संतुलन बनाए रखने के लिए छड़ी का सहारा लेकर चलना जरूरी है। कुत्तों व पशुओं से बचाव के लिए भी छड़ी लेकर चलना अच्छा रहता है, पर आप तो छड़ी के स्थान पर कपड़े का बड़ा थैला लेकर सैर करने के लिए जाते हैं । ऐसा क्यों ? सुबह-सुबह आप क्या कुछ खरीद कर लाते हैं।""नहीं , नारायण बेटे! तुम तो मेरे पड़ोस में ही रहते हो? तुमसे क्या छुपा है?