कामवाली बनाम घरवाली - (व्यंग्य)

(11)
  • 12.3k
  • 2.4k

एक होती है घरवाली ,एक होती है बाहर वाली लेकिन इनके बीच एक होती है काम वाली | ऐसा कहने का मतलब यह कदापि नहीं है कि घरवाली काम नहीं करती या बाहर वाली काम की नहीं होती |एक आर्किटेक्ट केवल मकान बनाता है ,उसे घर तो घरवाली ही बनाती है लेकिन इस घर को घर बनाये रखने के लिए कामवाली बाई यानि घरेलु सहायिका की दरकार होती है | आजकल अधिक से अधिक महिलाओं के जॉबग्रस्त होने के कारन जहाँ कामवाली बाई की की डिमांड बी टेक और एम् बी ए से अधिक तेजी से बढ़ रही है वही