ये जिंदगी भी बड़ी अजीब होती है.. फिर भी कहाँ सबकी खुशनसीब होती है..ये जिंदगी हमें वो दे जाती है जिसकी हमें चाह नहीं होती और वो नहीं देती जो हमें चाहिए। वो कहते हैं न...बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिलेना भीख। बस ये जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है।पांचवा साल चल रहा हैं मेरी मोहब्बत को। उस अंजान मंजिल की ओर बढ़ते हुए जिसकी कोई मंजिल ही नहीं है।क्या होगा आगे कोई नहीं जानता। फिर भी किये जा रहे हैं मोहब्बत। क्योंकि हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार जिंदगी में। हमारी मुलाकात फ़ेसबुक पर ही हुई थी। मेरे पसंदीदा गीत