माँ मैं तेरा कर्ज़दार हूँ

  • 10.1k
  • 1
  • 2.6k

माँ, ये जो शब्द हैं ये अपने आप में ही पूरा संसार हैं,मानो इस शब्द के उच्चारण मात्र से मन्न, जीभा, आत्मा, पवित्र हो जाते हैं, कभी आंखें मूंद के मन्न में माँ को याद कर के एकांत में "माँ" बोल के देखियेगा, आप खुद को एकदम शांत और प्रफुल्लित महसूस करेंगे और एक नए ऊर्जा का संचार होने लगेगा आपके मन्न मस्तिष्क में।बहुत अनमोल खज़ाना हैं ये जो बड़ी किस्मत से मिलती हैं। माँ पिता सच मे भगवान का स्वरूप हैं, इनकी सेवा करें। दुनियां के सारी माताओं के लिए मैंने एक कविता लिखने की कोशिश की हैं, ज़रा