शेरो-शायरी

  • 9.3k
  • 1.9k

माँ के लिए १.वक्त ने भी क्या हसी सितम कर दिया, दुसरो के सामने हमे नजरे झुकाना सिखा दिया, पहले तो हम कभी ऐसे ना थे, लेकीन इस समय ने हमे बदलना सिखा दिया । २. आपमे कुछ अलग बात है, लगता है की आप भी हमारे लिए खास है, आसमान मे चाँद सितारे तो बहुत देखे, लेकिन हमारे जिंदगी की हर खुशी आप है। ३.दुसरो के ख्वाबो को हमने आपना कर दिया, हमने आसमान छुकर हमारा सपना पूरा कर दिया, लेकिन आप आचानक यु कहा चले गए, इसलिए आपके हर एक बात को हमने अपना बना दिया। ४. जि रहे हे हम आपके बिना