आधा मुद्दा (सबसे बड़ा मुद्दा) - अध्याय ११.

  • 4.7k
  • 1.8k

-----अध्याय ११."प्रेम कहाँ?"----- प्यार में प्राय: पुरुष ही नारी को धोखा देते हैं, क्यों? बहुत से पुरुष भाई यह कहते हैं कि शादी वह घर वालों की मर्जी से ही करेंगे, अरे भाई आप तो यह जानते हैं तो फिर प्रेम क्यों किया? धोखा देने के लिए प्रेम किया क्या? आप तो पहले से ही जानते हैं/थे कि ऐसा होगा तो आपने पूरी प्लानिंग के साथ ऐसा किया है, अब आप यह नहीं कह सकते कि आपने धोखा नहीं दिया है? ----- पुरुष का ही मन भर जाता है/ ऊब जाता है या प्यार करने वाली से शादी नहीं