शौर्य गाथाएँ - 8

  • 7.5k
  • 2.1k

शौर्य गाथाएँ शशि पाधा (8) अपना – अपना युद्ध मेरे पति अपने सैनिकों के साथ किसी कठिन अभियान के लिए गए हैं, यह बात मैं जानती थी । कहाँ गए हैं; कितने दिन के लिए गए हैं, कब लौटेंगे, यह नहीं जानती थी ।ऐसा तो कई बार हो चुका है कि हमारी पलटन ( भारतीय सेना की स्पैशल फोर्सेस की एक इकाई ) की कुछ टुकड़ियों को किसी ना किसी मिशन के लिए अचानक जाना पड़ता था और मिशन की गोपनीयता या महत्व को देखते हुए बहुत बार परिवारों को उस के विषय में कोई जानकारी नहीं होती थी | पड़ोसी देश के साथ युद्ध