राहबाज - 7

  • 5.2k
  • 1.1k

मेरी राह्गिरी (7) शादी खाना-आबादी निम्मी आज फिर एक बार निम्मी मोड में आ गयी थी. निम्मी के साथ अक्सर ऐसा होता है. जब भी मैं घर से ज्यादा दूर रहता हूँ, उस पर इस तरह के दौरे पड़ते हैं. वह खुद से निराश हो जाती है. खुद को ही सजा देने लगती है. इसी तरह मुझे भी खुद से छिटका कर सजा देती है. अब कई दिन तक घर का माहौल दमघोटू हो जाएगा. घर चलेगा. सब कुछ रोज़ की तरह होगा. लेकिन निम्मी कोप भवन में रहेगी. रोती बैठी रहेगी. खाना नहीं खायेगी. जब भूख नहीं सही जायेगी