घर - एक सत्य घटना

(15)
  • 6.6k
  • 1.7k

एक 60 साल का एक आदमी एक घर के सामने थोड़े दिनों से आकर रोज बैठा रहेता ओर उस घर को देखता राहेता ओर उस घर में रहता एक आदमी उसे रोज देखता ओर वो अंदर जाकर अपना काम करने लगता ऐसे ही होते होते दो या तीन महीने हो गए वो 60 साल का आदमी रोज आता ओर उसी घर के सामने देखता रहेता उस घर् में रहेना वाला आदमी भी उसको हरदिन देखता ओर मन ही मन में सोचता रहेता के ये चाचा यहां आके इसी घर के सामने देखते है, क्या बात होगी ये घर देखने आते