स्टॉकर (11)अंकित बार बार मिला हुआ मौका गंवा दे रहा था। इस बात से मेघना बहुत गुस्सा थी। जब अंकित उससे मिलने पहुँचा तो उसने पूँछा। क्या बात है अंकित ? चार दिन तुम वहाँ जाकर बिना शिव की हत्या किए लौट आए। आखिर बात क्या है ? अंकित अपने आप को तैयार करके आया था। वह बोला। ये आसान काम नहीं है मेघना। इतना मुश्किल भी नहीं है। तुम्हें मौका देख कर शिव के पास जाना