शौर्य गाथाएँ - 5

  • 6.8k
  • 2k

शौर्य गाथाएँ शशि पाधा (5) अखंड ज्योत ( नायक सूरज भान) भारतीय दर्शन में दैनिक प्रार्थना-आराधना, जप-पाठ का विशेष महत्व है| हम जीवन में जब भी बहुत प्रसन्न होते हैं या बहुत दुखी होते हैं, अपने -अपने इष्ट देव की शरण लेते हैं | शादी- ब्याह, जन्मदिन, तीज –त्योहार आदि सभी अवसरों पर हम अपने अपने धर्मानुसार पूजा आदि का आयोजन करते हैं |यहाँ तक कि असाध्य बीमारियों के निवारण के लिए भी हम भगवान से ही प्रार्थना करते हैं | हम भारतीयों को उस परम परमेश्वर की शक्ति में इतनी निष्ठा रहती है कि कभी कभी तो हम अपने