शौर्य गाथाएँ - 4

  • 7.2k
  • 2.2k

शौर्य गाथाएँ शशि पाधा (4) एक और अभिमन्यु ( लेफ्टिनेंट सुशील खजुरिया, कीर्ति चक्र ) उन दिनों मैं अमेरिका में रह रही थी देश में रहो या विदेश में, सुबह उठते ही चाय के कप के साथ समाचार पत्र पढ़ना पुरानी आदत है जो यहाँ साथ ही आ गई । अंतर केवल इतना है कि विदेश में हम लैप-टॉप खोल कर भारत के सभी समाचार पत्रों की सुर्खियाँ अवश्य पढ़ लेते हैं । उस दिन भी वैसा ही हुआ । जम्मू निवासी होने के कारण जम्मू-कश्मीर का दैनिक समाचार पत्र ‘डेली एक्ससेल्सियर’ खोला । मुख पृष्ठ पर जो चित्र