आपको क्या तकलीफ है

  • 11.3k
  • 1
  • 1.9k

"आपको क्या तकलीफ है "(व्यंग्य)रिपोर्टर कैमरामैन को लेकर रिपोर्टिंग करने निकला।वो कुछ डिफरेंट दिखाना चाहता था डिफरेंट एंगल से ।उसे सबसे पहले एक बच्चा मिला ।रिपोर्टर ,बच्चे से-"बेटा आपका इस कानून के बारे में क्या कहना है"?बच्चा हँसते हुये-"अच्छा है,अंकल इस ठण्ड में सुबह सुबह उठकर स्कूल नहीं जाना पड़ता "।रिपोर्टर -आपकी सरकार से क्या डिमांड है ?बच्चा -सरकार पहले बता देती तो हम टूर्नामेंट एक साथ ही खेल लेते ,इतनी सारी छुट्टियों में "।रिपोर्टर -"आपको कोई दिक्कत है इस कानून से "।बच्चा -"स्कूल तो बन्द है,स्कूल अचानक बन्द हुआ तो स्कूल वाले ठूंस ठूंस कर होमवर्क भी नहीं दे