न्यूड ग़ज़ल - 4

(60)
  • 10.2k
  • 1
  • 3.3k

आप उसे समझाइये ना के दोबारा मुझसे बात कर ले,उन्होंने मुझसे कुछ नही पूछा कि किस बात पर ब्रेकअप हुआ,सिर्फ इतना कहा कि अगर तुम गलत नही हो तो वो तुमसे बात कर लेगा,और अगर तुम्हारी गलती हो तो एक सॉरी का मेसज उसके लिए मेरे नम्बर पर डाल देना,वो तब भी बात कर लेगा,जब जुनैद भाई ने जाकर समझाया तो कहता है लायबा बड़ा शक करती है मेरे ऊपर,ऐरे गेरे की बातों में आकर मेरी माँ तक पहुँच जाती है,जुनैद भाई ने उसे समझा कर मुझे कॉल की ओर मुझसे कहा कि किसी की बातों में आकर रिश्ते खराब