मेरी पढ़ाई - 1

(11)
  • 5.4k
  • 2
  • 1.5k

माफ़ कीजियेगा दोस्तों बड़े दिनों बाद फिर से एक कहानी आपको सुनाने जा रही हूं। उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी और नहीं भी आए तो पढ़ तो लेना ही। इन दिनों बड़ी ही परेशान हूं। जीवन से नहीं पर कुछ हद तक अपनी मेहनत से। मेरे पापा का एक सपना है कि मेरा जीवन यूं ही ना जाए, मुझमें उन्हें एक काबिल इंसान नजर आता है। मैं वो इंसान बनने के लिए मेहनत भी करती हूं। पर आज के इस प्रतियोगिता के दौर में खुद को साबित कर पाना नामुकिन तो नहीं पर एक मुश्किल काम है। मैं इस