मेरा प्यार - 2

  • 7.8k
  • 1
  • 2.3k

"मेरा प्यार (जुदाई) भाग-2"आइए मैं फिर से आप को अपनी पिछली ज़िन्दगी में ले चलते हैं, बंदू के जाने के कुछ दिन बाद मेरा पेपर सुरु हो गया लेकिन मैं अन्दर से बहुत परेशान था जिससे परीक्षा में मेरा मन नहीं लगा और मैं गणित में फेल हो गया था, फिर से परीक्षा दिया और पास हुआ जिस दिन मेरा अन्तिम पेपर था, मैं दूसरे माले के छत पर खड़ा था और उसके बारे में सोच रहा था और धीरे धीरे चल रहा था छत पर की अचानक मैं छत से नीचे गिर पड़ा उसकी