अमर प्रेम - 10

  • 5.1k
  • 1.9k

अरे अभी तो तुम दादा भी नहीं बने हो। और तुमने बुड़ापा ओढ़ लिया। अरे भी तो बच्चों कि बराबरी करनेकि उम्र है राहुल तुम्हारी वजह से विदेश जाने को तयार नहीं बेचार युगल जोड़ा सिर्फ एक बूढ़े बाप कि वजह से विरह कि अग्नि में जल रहा है क्या तुमको यह सब दिखाई नहीं देता। अरे अगर वो तुम्हें छोड़कर नहीं जाना चाहता तो तुम तो विदेश जाने कि उत्सुकता दर्शा सकते होना। मैं यदि जिंदा होती तो मैं तो कब का विदेश चली गयी होती अपने बच्चों के साथ भूल गए क्या माँ जी क्या कहा करती थी