स्टॉकर - 2

(31)
  • 22.6k
  • 1
  • 15k

स्टॉकर (2)मेघना कुछ असहज हो गई। एसपी गुरुनूर ने समझाते हुए कहा। मिसेज़ टंडन आप परेशान ना हों। जो है खुल कर कहें। पुलिस आपकी सहायता करने के लिए है। ये अंकित सिन्हा कौन है ? मैं अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हूँ। मैं रोज़ जिम जाती हूँ। अंकित जिम में मेरा पर्सनल ट्रेनर था। वो आपका पीछा क्यों करता था ? अंकित एक अच्छा ट्रेनर था। खुशमिजाज़ था। उम्र में मुझसे कोई दस साल छोटा था। मैं उससे खुल