स्टॉकर - 1

(34)
  • 35.2k
  • 9
  • 22.2k

स्टॉकर (1)नेशनल हाइवे के पास वाले जंगल में तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गए थे। उन्होंने एक जगह टेंट लगा रखा था। शाम होने वाली थी। उनका प्लान था कि वहाँ जंगल से लकड़ियां एकत्र कर बोन फायर किया जाए। इसके लिए वो तीनों जंगल में थोड़ा अंदर जाकर सूखी लकड़ियां बटोर रहे थे। तीनों आपस में हंसी मज़ाक कर रहे थे। नमित ने अपने दोस्त